Gujarat Assembly Election: बेटे को टिकट ना मिलने पर Kanjibhai Patel ने छोड़ी BJP | वनइंडिया हिंदी

2017-11-22 1

In a setback to BJP ahead of Gujarat Assembly elections 2017, senior leader and former MP of BJP Kanji Bhai Patel and his son Sunil resigned from the party. Patel was allegedly miffed from the party’s senior leaders over the issue of MLS's ticket allocation. Patel announced that his son Sunil will be contesting independently from the Gandevi constituency. Watch this video for more details.

गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता ने पार्टी छोड़ दी है| आपको बता दें की पूर्व सांसद कांजी भाई पटेल और उनके बेटे सुनील पटेल ने बीजेपी छोड़ दी है. कांजी भाई पटेल टिकट बंटवारे से नाराज थे| दरअसल कांजी अपने बेटे सुनील पटेल को टिकट दिलाना चाहते थे लेकिन जब पार्टी ने उनकी नहीं सुनी तो उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. सुनील पटेल अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे| पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |